फिर से / Phir se
फिर से
फिर से हवा में नमी है,
हवायें तेज है,
आसमान बादलों से ढका है,
फिर से उमंगे है,
एक नया जोश है,
सनसनाहट है सासों में,
ताजगी है,
मौसम खुशमिजाज है ।
मैं बन परिंदा उड़ना चाहूँ,
देख फिजायें महकना चाहूँ,
दूर तक एक छोर खोजूँ,
मैं अपनी धून में गाना चाहूँ,
आजाद हूँ आजाद रहना चाहूँ ।
फिर से वो पुरानी यादें हैं,
दिल में नयी उमंगे है,
रूकावटें है कई सारी,
पर मस्त उड़ने की चाहत है,
राहत है कुछ दिल में,
कुछ मेरी चाहत है ।।
Kavitarani1
200
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें