फिर से / Phir se


Click here to see video

फिर से


फिर से हवा में नमी है,

हवायें तेज है, 

आसमान बादलों से ढका है,

फिर से उमंगे है, 

एक नया जोश है,

सनसनाहट है सासों में, 

ताजगी है,

मौसम खुशमिजाज है ।


मैं बन परिंदा उड़ना चाहूँ, 

देख फिजायें महकना चाहूँ, 

दूर तक एक छोर खोजूँ, 

मैं अपनी धून में गाना चाहूँ, 

आजाद हूँ आजाद रहना चाहूँ ।


फिर से वो पुरानी यादें हैं, 

दिल में नयी उमंगे है, 

रूकावटें है कई सारी,

पर मस्त उड़ने की चाहत है, 

राहत है कुछ दिल में, 

कुछ मेरी चाहत है ।।


Kavitarani1 

200

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya