प्रीत तुझसे / Preet tujhse



Click here to see video - love you

 प्रीत तुझसे


मन मेरा, मन मेरा,

लगता नहीं किसी ओर से, 

लगी है - लगी जो,

प्रीत मेरी तुझसे । 

होता नहीं जोर कहीं, 

जाता नहीं ओर ये,

मन को मेरी लगी जो,

प्रीत तुझसे ।

बस नहीं मेरा कोई, 

कोई नहीं प्रीत में, 

जाऊँ कहाँ, जाऊँ करूँ प्रीत में, 

लगी जो प्रीत मेरी तुझसे ।

बंधन ये प्रेम का,

जोड़े ना जुङे झुठ से,

लगी धुन मन की तुझसे ।

मन मेरा माने ना,

ना दिल्लगी हुई किसी ओर से, 

लगी जो प्रीत मेरी तुझसे ।

टुटे ना टूटे ये,

जुड़ी ऐसी जोड़ से,

लगी मुझे प्रीत तुझसे,

लगी प्रीत तुझसे ।

लगी मुझे प्रीत तुझसे  ।।


Kavitarani1 

165

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya