सपनें मेरे / sapne mere



Click here to see video

सपनें मेरे 


सपनें मेरे, 

कभी लगता है मिल जायेंगे, 

कभी लगता है नहीं मिलेंगे,

कभी पाने को उन्हें भागता हूँ, 

कभी ना चाहे तो भी ताड़ता हूँ, 

सपने मेरे...

औझल करने वाले मुझे ही,

एक छोर टिकते ही नहीं, 

कभी सबके मन पर छाने के, 

कभी अधिकारी बन जाने के,

कभी समाज सेवी बनने के, 

कभी आराम की जिन्दगी जीने के, 

एक हो तो जानूं इन्हें, 

रूके कुछ पल तो जानूं इन्हें, 

अनकहे - अनसुने सारे,

आ जाते बन बहानें,

सपने मेरे ।

संतोष मिले पाकर इन्हें, 

आशा की किरण आये,

बन मृगतृष्णा से,

मेरी आँखों पर छाये,

हाय किस्मत मेरी,

ले जाती कहाँ मुझे, 

और सपने मेरे, 

दौड़ाते फिरते मुझे ।

सपने मेरे  ।।


Kavitarani1 

192

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya