तेरे नैना / Tere naina


विडिओ यहाँ देखें


तेरे नैना 


झूठे तेरे नैना,

नैना तेरे झूठे,

झूठी आस लगाये,

लगाये झूठी आस ये ।

ओ ! बावरा मैं सुन धुन तेरी ।

तेरी गाऊँ सुरत ही ।।

सुरत तेरी प्यारी  ।

प्यारी तु मेरी ।।

झुठे तेरे नैना, नैना तेरे झूठे ।

बाल मन तेरा, तेरा मन भी बावरा ।

अठखैलियाँ करता, हरता मन मेरा ।

हरा मन मेरा, मन मेरा रंगा तेरे रंग में ।

मैं सांवरा था, हुआ बावरा तेरा ।

देखे जो नैन तेरे,

तेरी सुरत जो देखी,

सुनी जो बातें तेरी,

मेरी गयी सुधी ।

झूठे तेरे बोल - बोल बदलते रहते  ।

छलिया तेरा रूप - रूप मेरा हरे ।

हरे मन मेरा, मैं एकान्त कह रहा ।

कह रहा तेरी ।

ओ झूठे तेरे नैना, 

नैना तेरे झूठे। ।


Kavitarani1 

170

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya