तुम / Tum



तुम 


हो गयी रात तब सवेरा ढुंढते हो ।

भरी चाँदनी छोड़ धुप तकते हो ।

कैसे समझायें ऐ - वक्त - से बेखबर यार मेरे ।

जो आज है उसे ही तुम कल ढुंढते हो ।।


चली गयी बरसात अब नमी ढुंढते हो ।

रही हरियाली छोड़ फुल खोजते हो ।

कैसे बतायें ऐ - नादान दोस्त मेरे ।

जो है पास उसे ही तुम हर बार ढुंढते हो ।।


ये हवायें कहती हे, सुनो क्या कहती है ?

फिजाओं की तरह ऋतुऐं बदलती है ।

गुजर जाता है वक्त और ये बहारें सारी ।

समझो कि रह जाती है इनकी बस यादें सारी ।।


बिगड़ गयी बात अब बहाने ढुंढते हो ।

अपनी जिद पकड़ बातें मोड़ते हो ।

कैसे समझायें ऐ मेरे यार ।

तुम खुशियों का रूख मोड़ते हो ।।


Kavitarani1 

239

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya