आप बेमिसाल हो | Aap bemishal ho


आप बेमिसाल हो 


वो अदाऐं बेमिसाल है, 

वो हुस्न लाजवाब है ।

जिसे देखते ही मुस्कुरातें है हम,

वो लब लाजवाब है ।।


वो जुल्फें कायनात है ,

वो काजल पाताल है ।

जिस मखमल को पाने की रही हसरतें, 

वो बाहें जन्नत है ।।


वो हँसी यादगार है,

वो शर्माना दिल के पार है ।

जिस बात पर मरते है हम,

वो हर चाह आप में हैं ।।


वो सावन आप में है,

वो बसंत आप में है, 

जिस मिजाज में रही जीने की चाह,

वो राह आप में है ।।


वो शराफत आप में है, 

वो बदमाशी आप में है, 

जिस हुनर पर दिल मरता है,  

वो अदाऐं आप में है ।।


वो लम्हें खुशनसीब है,

वो लोग भाग्यशाली है, 

जिनसे मिले आप सफर में, 

वो सफर यादगार है ।।


Kavitarani1 

160

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi