आसान नहीं | Aasan nahi
कोई भी लक्ष्य हो आसान नहीं उसे सहज पाना । बहुत मुश्किलें आती है जीवन में अपने सपनें साकार करने में। ऐसे में हमेशा अपने आप को ऊर्जावान बनाये रखना, या लक्ष्य पर अडिग रहना आसान नहीं।
आसान नहीं
अकेले बंद कमरे में रहना ।
भीड़ में सुने बिना रहना ।
अँधेरे में चलते रहना ।
कोई पूछे और चुप रहना ।
आसान नहीं । आसान नहीं ।।
कर्म पथ पर धर्म से बचे रहना ।
धर्म में राजनीत का ना रहना ।
अंधे अनुकरण कर्त्ताओ को समझाते रहना ।
अज्ञानी की हठ को भूल कहते रहना ।
आसान नहीं । आसान नहीं ।।
लोगों में रह लोगों सा दिखते रहना ।
सपनों को छोड़ बस दौड़ में रहना ।
खाना और काम पर जाते रहना ।
खाली समय यूँ ही टहलते रहना ।
आसान नहीं । आसान नहीं ।।
सब समझते हुए ना समझ रहना ।
सब जानते हुए अनजान रहना ।
पागलों में पागल बने रहना ।
अहमीयों में अहम् से बचे रहना ।
आसान नहीं । आसान नहीं है ।।
अच्छी बातों को छोड़ते रहना ।
बुरी बातों को सहते रहना ।
बिन कहे किसी को समझते रहना ।
बिन दिखे नतीजे कहते रहना ।
आसान नहीं । आसान नहीं ।।
मुर्खो की टोली में मुर्ख बने रहना ।
समझदारों को ज्यादा दिन सहते रहना ।
आसान नहीं । आसान नहीं ।
Kavitarani1
91

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें