आसान नहीं | Aasan nahi




 आसान नहीं 


अकेले बंद कमरे में रहना ।

भीड़ में सुने बिना रहना ।

अँधेरे में चलते रहना ।

कोई पूछे और चुप रहना ।

आसान नहीं । आसान नहीं ।।


कर्म पथ पर धर्म से बचे रहना ।

धर्म में राजनीत का ना रहना ।

अंधे अनुकरण कर्त्ताओ को समझाते रहना ।

अज्ञानी की हठ को भूल कहते रहना ।

आसान नहीं । आसान नहीं ।।


लोगों में रह लोगों सा दिखते रहना ।

सपनों को छोड़ बस दौड़ में रहना ।

खाना और काम पर जाते रहना ।

खाली समय यूँ ही टहलते रहना ।

आसान नहीं । आसान नहीं ।।


सब समझते हुए ना समझ रहना ।

सब जानते हुए अनजान रहना ।

पागलों में पागल बने रहना ।

अहमीयों में अहम् से बचे रहना ।

आसान नहीं । आसान नहीं है ।।


अच्छी बातों को छोड़ते रहना ।

बुरी बातों को सहते रहना ।

बिन कहे किसी को समझते रहना ।

बिन दिखे नतीजे कहते रहना ।

आसान नहीं । आसान नहीं ।।


मुर्खो की टोली में मुर्ख बने रहना ।

समझदारों को ज्यादा दिन सहते रहना ।

आसान नहीं । आसान नहीं  ।


Kavitarani1 

91 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya