शिक्षक है हम भूल ना जाना | Shikshak hai hum bhul na jana


शिक्षक है हम भूल ना जाना 


जीवन संघर्ष में दौर कई आते है ।

किताबों से लड़-लड़ कुछ लोग आगे बढ़ जाते है ।

विद्या ध्यान पाकर विधारागी बनते हैं ।

पथ का गौरव पाकर हम गुरू जानते है ।

दान - दक्षिणा के हकदार नहीं अब ।

सरकार के नौकर है हम सब ।

पैशे से जनता के सेवक है अब ।

लोगों के भावी भविष्य बुनते है हम सब ।

हमें समाज सुधारक बन काम करना है ।

देश के युवाओं का उद्धार करना है ।

मार्ग दर्शक है हम, मार्गदर्शन सबको कराना है ।

पैसों में उलझ कर्त्तव्य ना भूल जाना है ।

शिक्षक है हम भूल ना जाना है ।।


Kavitarani1 

101

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya