ये सब यहीं रह जायेगा | Ye sab yahi rah jayega


  


ये सब यहीं रह जायेगा 


ये सब दुनियाभर की माथापच्ची,

भूल लोगो की मनमनी,

चालबाजियाँ रहने दे पिछे,

हॅसी ठिठोली भूला दे रे,

कुछ साथ नहीं जायेगा,

तु कोशिशें कर, ये सब,

सब बदल जायेगा ।

कुछ काम ना ये आने वाला,

कुछ साथ ना ये जाने वाला,

कुछ पास ना ये रहने वाला, 

रह तु अपनी धुन का, 

रह तु मतवाला, ये सब जो हुआ, 

ये सब जो हो रहा, 

सब किस्सा बन जायेगा,

सब यहीं रह जायेगा ।

कुछ मेहनत कर जी तोड़ कर,

कुछ जग ले चिंता छोड़कर, 

कुछ पाने की प्यास जगा,

रूका हुआ है क्यूँ तू, उठ खुद को भागा,

अपनी करनी से राहत पायेगा,

रूक ना इन छोटी-मोटी बातों से,

ये सारी बातें और ये लोग,

इनकी करनी और हरकते,

सब यहीं रह जायेगी,

कुछ साथ नही जायेगी, 

ये सब यही रह जायेगा,

ये सब यहीं रह जायेगा ।।


Kavitarani1 

154

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se