ये वक्त भी बदलेगा | Ye waqt bhi badlega
ये वक्त भी बदलेगा
मैं बदल गया, समय बदल गया ।
गाँव वही, गलियाँ वही ।
मौसम बदल गया, चेहरा बदल गया ।
लोग वही, लोगो से मेरा वास्ता वही ।।
पहले भी वो दिखावटी थे, आज भी ।
पहले भी वो स्वार्थी थे, है आज भी ।
पहले भी बस दिखावा करते थे, आज भी ।
ये वक्त बदला, ये वक्त भी बदल जायेगा ।।
उम्मीदें ना थी कल इनसे, ना आज करता ।
आशा थी ऊपर वाले से, है आज भी ।
सब बदल रहा था अपने आप ही ।
बदलेगा आज भी,
ये वक्त भी बदल जायेगा, जैसे बदला ये कभी ।।
मुख पर मीठे लोग मन के कड़वे है ।
ऊपर से हॅसते अन्दर से जलते है ।
दिखावा अपनेपन का खुब करते ये ।
अपने बुरे वक्त पर हॅसते रहते ये ।
इनकी परवाह करी ना कभी, ना अभी ।
इनकी सोंच-सोंच बढ़ी कभी, ना अभी ।
बदला वक्त कल का बदलेगा ये भी ।
ये वक्त भी बदलेगा कभी ना कभी ।।
Kavitarani1
194
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें