आओ प्रकृति से बात करें | Aao prakriti se baat karen
आओ प्रकृति से बात करें
दौङ भाग भरी जिन्दगी में,
कुछ पल साथ चलें ।
अपनी और अपनों की छोङ;
चलो आओ प्रकृति की बात करें ।
आओ प्रकृति की बात करें ।।
एक दिन छुट्टी लेकर वृक्षारोपण सब करें ।
बहते दरिया को रोके हम,
जल संरक्षण की बात करें ।
बहती जमीन को रोके हम,
मिट्टी का समाधान करें ।
रोज सोंचते रहते हैं जो,
आओ उसी की बात करें ।
आओ प्रकृति की बात करें ।
आओ प्रकृति का संरक्षण करें ।।
हम पढ़े लिखे, ज्ञाता हम,
प्रकृति का अभिन्न अंग हम ।
हमसे है जग जीवन,
हम से बिगङ रहा है पर्यावरण ।।
जीव- जगत की रक्षा की बात करें ।
कुछ समय ही सही, जागरूकता का आव्हान करें ।
हम सुरक्षित हैं आज भले ।
हम कल और कल की पीढ़ी की सुरक्षा की बात करें ।
आओ प्रकृति की बात करें ।।
- Kavitarani1
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें