होने दो जो होता है | Ho jane do jo hota hai


 होने दो जो होता है 


बातें कई हो गई अब काम करना है, 

कुछ दिन ही यहाँ रहना है और क्या करना है ।

कहते है तो कहने दो,

अब लोगों को रहने दो ।

अपनी जिन्दगी का एक चेप्टर है ये चल रहा,

जो कोई हो आस-पास अपनी ही कह रहा ।

जीवन के लम्हे बनने दो,

जो बने बात बनने दो ।

जाने के बाद भी कुछ तो बातें चलेगी ही,

यहीं अच्छा है अपनी मोजुदगी कहेगी ही ।

हमनें क्या किया यह हम जानते है,

दुनिया में रहते है सब जानते है ।

जो हो रहा वैसे ही इसे अब कहने दो ।

लोगों का काम है कहना अब कहने दो ।

कुछ दिन और रहना है, 

कुछ बातें रहने दो ।

भूलना आसान नहीं सब जानते हैं, 

जो बूला सके उसे भूलने दो ।।


Kavitarani1 

206


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se