तुम खयाल रखना अपना | Tum khayal rakhna apna
तुम खयाल रखना अपना
कहने को लोग कई सारे अपने ।
पर कोई दिल के ज्यादा करीब नहीं ।
जितना सुनना चाहूँ तुम्हें, उतना किसी से सुनता नहीं ।
वैसे सब रखते खयाल अपना, पर तुमसे ये खास कहना है ।
साथ रहना हो ना भले, पर यादों में साथ रहता ।
तुम खयाल रखना अपना, मेरा तुमसा कोई नहीं ।।
ना मिलना, ना दिखना कभी,
पर मन में कहीं रिश्ता रखना अपना ।
ना बात कर पायें, ना मिल पाये कभी,
पर यादों में बसाये रखना तुम ।
कोई रहे ना रहे आस-पास भी तुम्हारे,
तुम खयाल रखना अपना ।
तुम खयाल रखना अपना, तुम सा मेरा कोई नहीं ।
यादों में बसाये रखना सदा, और कहीं मुझे रहना नहीं ।
सपनों में साथ रखना मुझे, और के साथ मुझे रहना नहीं ।
तुम पास रहना मेरे, मुझे कुछ और कहना नहीं ।
तुम बहुत खास हो मेरे लिये, इतना कोई खास नहीं ।
तुम खयाल रखना अपना...।।
Kavitarani1
227
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें