अच्छे लोग कहाँ ? | Achchhe log kahan


अच्छे लोग कहाँ ?


कलियुग पर दोष दूं, या फिर जमाने पर आरोप लगाऊं ।

मन में दुख भरा हुआ, इस कहुँ लिखुँ या गाऊँ ।।


कहुँ किसे-सुनने वाले ऐसे अब बचे कहाँ, जो सुने भी मेरी ।

सबको अपनी पङी है, लिखुँ तो भी पङेगा यहाँ कौन मेरी ।।


गाऊँ जो अपने दुखङे, मुखङे खिले लगते सबके यहाँ ।

सोंचे जो कि दुख से आनन्दित हुए ये, तो सच ही है अच्छे लोग कहाँ, यहाँ ।।


जब जग में मनोरंजन प्यारा, बुरे लोगो का मनोबल रहेगा हारा ।

अच्छों की कदर नहीं, तो अच्छे लोगो का मनोबल रहेगा हारा ।।


आवेश की कभी लहर चलती, नेट बंद की भावनाऐं शांत रहती ।

उकसावे से संवेग चलते, फिर स्वचालित, स्वविवेकी रहते मरते ।।


मैं भी था अच्छा, मन का था सच्चा, जब था मैं बच्चा ।

अब जब बङा हुआ, बुरों से मिल रहा, समझ रहा, अच्छों के लिए जगह कहाँ ।।


अच्छे लोग बस भाषण में अब मिलते हैं ।

कोई कमेंट करे या रिप्लाई यहीं दिखते हैं ।।


ये एक आभूषण सा बन गया ।

हर बुरे तरह के लोगो को ये जम रहा ।

जम रहा की अच्छे दिखे हम ।

चाहते है कि सब अच्छा कहे हमें ।

दिखाते है कि हम है सबसे अच्छे ।।


कर्म की जब बात आये, या देश की ही जब बात हो ।

त्याग की कुछ कहनी नहीं, स्वार्थ से बढ़कर कुछ नहीं ।।


मानवता के अवगुण लेकर सारे, कहते हम है अच्छे इंसान सारे ।

इन्हे देख और परख कर मैं, कहता हूँ " अच्छे लोग कहाँ ?"


-कवितारानी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se