क्या राह दिखाऊं मैं | Kya rah dikhau main
क्या राह दिखाऊं मैं
मैं खुद दूविधा में उलझा, सुलझा ना खुद को पा रहा ।
कुकर्मियों के कर्म सुनता, सत्कर्म होते क्या भूलता जा रहा ।
अनजान नहीं अंजाम से, पर लचार खुद को पा रहा ।
क्या राह दिखाऊं मैं, खुद ही अपनी राह भूला जा रहा ।।
जाल मैं फंसा हूँ अभी जैसे, उठता-गिरता झटपटा रहा ।
सच से दुख पाता गहरे तो, झूठ अपनाता जा रहा ।
ईमानदारी शूल सी चुबती तो, बेईमानी सिखते जा रहा ।
क्या राह दिखाऊं मैं, खुद मुशाफिर की पहचान खोते जा रहा ।।
दिन के अंधेरे पर मौन रहता, रात के अंधेरे में ऊजाला पा रहा ।
भीङ की चुभती बातों से, मौन गले उतारता जा रहा ।
अज्ञानियों के ज्ञान से भर गया, ज्ञानियों को भूलता जा रहा ।
क्या राह दिखाऊं मैं, खुद पथ से भटकता जा रहा ।।
ईर्ष्यालु नजरें दिल चीर गई, इस बार आत्मा को संभाल रहा ।
द्वेषी बेवजह के निचोङ गये, इस बार मन को मार रहा ।
बेईमानों के आगे खुद बेबस, अकेला मैं ईमान को तौल रहा ।
क्या राह दिखाऊं मैं, खुद जो ईमानदार ना रह पा रहा ।।
चालाकों के कुचक्र में उलझा रहता, खुद को बचाये रख रहा ।
नालायकों के नजरों से खटका, खुद के कर्म संभाल रहा ।
भ्रष्टाचारियों के दबाव में जी रहा, अपने आचार बनाये रख रहा ।
क्या राह दिखाऊं मैं, खुद जो लाचार सा जी रहा ।।
अपने और अपनों की पहचान में उलझा, रिश्ते सच्चे तराश रहा ।
मित्र और शत्रु के भेद में उलझा, सच्चे इंसान को तलाश रहा ।
खुद के जीवन की चिंता करता, मैं कर्म और धर्म में आस रख रहा ।
क्या राह दिखाऊं मैं, खुद के जीवन को मुश्किल से जी रहा ।।
-कवितारानी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें