बदल गई है तु


 


बदल गई है तु


कल तेरा चेहरा देखा।

काफी बदल गई है तु। 

कुछ याद आया गुजरा कल।

हाँ, अब वो कसक नहीं तेरे लिये।

ना जगाने कोई जज्बात हैं। 

वो जो दिल पर लगने वाली बात थी।

वो भूला दी गई हैं अब।

देखा तुझे घोर से,

पहले सी नहीं है तू।

काफी बड़ी दिख रही है,

कितनी सही है तु।

सब संभाल लिया अच्छे से,

होशियार बहुत है तु।

कल फोटो देखी तेरी,

बदल गई है तु। ।


- kavitarani1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya