इस दुनिया में / is duniya mein
सफर भरे जीवन में हमें कोई मन का व्यक्ति मिल जाये तो, जीवन आसान हो जाता है। यह कविता कवि मन की व्यथा बताती है कि किस प्रकार से कम ही लोग है जो उसे भाये हैं ।
इस दुनिया में
इस भीड़ भरी दुनिया में,
मुझे कुछ ही लोग समझ आये।
उम्र बंधन से दूर,
कुछ वृध्द, कुछ युवा ही भाये हैं ।
कुछ लोग मिले जो मुझसे थे,
इस भ्रम जाल वाली दुनिया में,
मुझे कुछ ही सच्चे मिल पाये ।
इन्हें सहजने की कोशिश में,
इन्हें खोते हम आये ।
इस गुजरती दुनिया में,
बस अकेले में खुश रह पाये।।
- कविता रानी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें