मेरा सपना आगे बढ़ने का है
मेरा सपना आगे बढ़ने का है
माना की ये पड़ाव अच्छा है।
जो सोचा था कुुछ वैसा है।
पर सोच बड़ी बड़ी है मन में।
मेरा सपना आगे बढ़ने का है ।।
अभी रुकना नहीं मुझे।
मंजिल अभी मिली नहीं।
पाना है सपने को जो।
रुकना नहीं अभी।।
हाँ रुकावटे बढ़ने ना देती।
टकराती भीड़ बढने ना देती।
पर उस शाम का इंतजार है ।।
रुकावटों के हटने का इंतजार है।।
रुकना कभी सिखा नहीं।
मन में कम होता जोश नहीं।
मुझे वो ख्वाब वाली जगहा चाहिये।
जो है मुकाम मुझे वो चाहिये।।
यही इरादे थकने ना देते ।
कुछ दिन बाद ही रुकने ना देते।
बढ़ना ही है जिदंगी।
सपना आगे बढ़ने का है।।
वो गुलाम मेरा होगा।
वो नाम मेरा होगा।
जिसे संजोया है हमेशा से।
वो ख्वाब मेरा होगा। ।
Kavitarani1
41
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें