मैं पतंगा / main patanga



मोह इंसान को किसी भी मुश्किल काम में भी अटुट मेहनत करने को प्रेरित कर देता है। और लगन एक पतंगे सी लग जाये तो, लक्ष्य के लिए जान की बाजी भी लगा दी जाती है। इसी एक सुन्दर कविता- मैं पतंगा । 

मैं पतंगा 


मैं बन पतंगा उड़ता, 

चमक देख आगे बढ़ता। 

लडता खुद ही खुद से मैं, 

अड़ता तेज तपन से मैं। 

एक जुनून था मुझमें समाया, 

बस मिट जाने को जैसे तन पाया। 

गिरता-टकराता फिर मंडराया। 

जानता था ये देह ले लेगी मेरी, 

समझता था ये मिटा देगी जीवनी मेरी। 

मोह जाल में ऐसा हुआ, 

मैं गिर कर फिर खड़ हुआ। 

अध जल पंखो ने हवा भरी, 

अध जली काया अब पूरी जली। 

मैं पतंगा अब ना मुर्छित,

धुएं में मैं अब लक्षित। ।

Kavitarani1 

198

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi