जब याद आपकी आती है / Jab yad apki aati hai
जब याद आपकी आती है
बारिश गुम हो जाती है।
रोशनी कहीं खोती जाती है।
तारे दिखने लगते है।
बादल छटने लगते है।
एक झड़ी सी लग जाती है।
बस खालीपन सी जिन्दगी लगती है।।
तब सब खोये से लगते है।
अपने भी पराये लगते है।
फिर याद प्यारी बातें आती है।
कहीं दूर जिंदगी मुस्कुराती है।
फिर याद आपकी आती है।।
फिर बारिश शुरू हो जाती है।
फिर नदियाँ बहने लगती है।
धड़कने कहाँ तब रुकती है।
साँसे तेज़ हो जाती है।
कुछ भी नहीं सुहाती है।
बस याद आपकी आती है।
मन को हल्का कर जाती है।
जब याद आपकी आती है। ।
Kavitarani1
127
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें