हम ना होंगे | Hum na honge | we die



हम ना होंगे- वीडियो देखे


हम ना होंगे 


खुशियाँ तो होगी, लोग भी होंगे ।

महफ़िलें सजेगी, उत्सव होगा ।

सब नाचेंगे गायेंगे, खुशियाँ मनायेंगे,

तुम भी हॅसोगी, तुम भी गाओगी।

महफ़िल में कहीं गुम हो जाओगी। 

पर जब नाम हमारा आयेगा,

पुरानें किस्सो को दोहराया जायेगा,

सब याद करेगें, और सब हमारी बात करेंगे, 

पर हम ना होंगे।।

 

वो हमफिल फिर विरान होगी ।

मुख पर हॅसी बेजान होगी ।

आखों की चमक खो जायेगी ।

जब दिल में  हमारी याद कराहेगी ।

कुछ पल नजर देखना चाहेगी ।

हमारी तलाश होगी ।

पर हम ना होगे ।।


वो पल भी गुजर जायेगा ।

एक इतिहास लिखा जायेगा ।

खुब किस्से, जुड़ जायेंगे ।

खुब लोग जुड़ जायेंगे ।

पर बात जब छुटे हुए लोगों की आयेगी ।

फिर कहानियाँ बचपन की आयेंगी ।

वो यादें सब साथ होंगी ।

पर हम ना होंगे ।।


Kavitarani1 

38

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se