आसान नहीं | Aasan nhi


आसान नहीं- वीडियो देखे


 आसान नहीं 


तुमने कहा भूल जाओ, 

मैंने कहा आसान नहीं। 

तुमने कहा क्यों याद करतें हो ?

मैंने कहा ये मेरे वश में नहीं। 

तुमने कहा मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो याद आऊँ ।

मैंने कहा ये तेरा गुनाह नहीं। 

तुमने कहा क्या है मेरा गुनाह बताना मुझे ।

मैंने कहा यह समझ पाना तुम्हारे वश में नहीं।।


मैं अकेला प्यासा प्यार का ,

तुम मिली बुँद बारिस सी ।

मैं अधुरा, सुखा रेत सा ,

तुम पुरी होती दिखी बनी मिट्टी सी ।

मैं अकेला था एकांत में, 

तुमने जैसे दीप जलाया है। 

मेरे दिल के सुने कोनों में तुमने गीत गाया है। 

कुछ दिन गूंजेगे गीत सुनेपन में, 

फिर से शांति हो जायेगी मेरे सुखे उपवन में, 

तो तुम सही अपनी जगह,

तेरी कोई खता नहीं। 

भूल जाऊगाँ एक दिन,

मैं कहता हूँ रूक जा ।

पुछ ना बस छोड़ जा ।


Kavitarani1

 57

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se