बेमैल जिंदगी मेरी | bemel hai zindagi meri


बेमैल जिन्दगी मेरी - विडिओ देखे


 बेमैल जिंदगी मेरी 


बड़ी बेमैल है जिंदगी मेरी ।

बड़ी बेमैल है दुनिया मेरी ।

एक सुख तक सुखी रखती है। 

दुजे वक्त दुखी रखती है।।


समझना चाहूँ समझे लोगों को ।

नासमझी मुझे ये लगती है । 

एक आग सी है पगदण्डी मेरी ।

मंजिल फुलो से सजी है ।।


ठिठुरन अंदर से कंपा रही ।

बड़ी मजबुर है जिंदगी मेरी ।

जब चलने की ठान लेता हूँ ।

रुकावटें चुनौतियों बन जाती है ।।


हॅसके रूक जाऊँ जो ।

रास्ते और जिंदगी चलने को कहती है ।

रूकना भाता नहीं जो रूक जाऊँ ।

चल ना पाऊँ जो चलना चाहूँ ।।


आसान नहीं जिंदगी मेरी ।

यही लगती है बन्दगी मेरी ।

सोंच अकेले, बुनता हूँ जो ।

लगता है, बड़ी बेमैल है जिंदगी मेरी ।।


Kavitarani1

 76

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya