जीवन डगर आसान नहीं | Jeevan dagar asan nhi | O re bavare gadariye
जीवन डगर आसान नहीं- वीडियो देखे
जीवन डगर आसान नहीं
ओ रे बावरे, बावरे गढरिये।
चल अपनी राह,
राह मुश्किल रे, ओ रे बावरे ।
बावरे गढरिये ।
ऊँची-ऊँची चट्टानें,
ऊँचे पर्वत पर, तु जाना चाहे,
जाना चाहे शीर्षक पर।
शीर्षक पर बोझ है, ओ रे बावरे ,
बावरे गढरिये ।
भूल जायेगा, जाना कहाँ तुझे।
ठोकरे जो आयेगी,
मार पढ़- पढ़ जायेगी,
जायेगी ना जान, जान पर आयेगी ,
ओ रे बावरे, आना लौट के।
दूर कहीं है, मंजिल का ठौर नहीं है रे।
ओ रे बावरे ,बावरे गढरिये ।
ध्यान अपना रख, रख ध्यान गाढ़रिये का।
कहीं छुट ना जाये पिछे।
खो ना जाये रास्ता।
रास्ता मुश्किल रूक ना ना तु।
शाम होने को, डरना थोड़ा तु।
ओ रे बावरे ,बावरे गढ़रिये।
देख मुझको, मैं हूँ दूर तुझसे।
राह देख रहा, सुन ले मुझको।
ओ रे बावरे, बावरे गढ़रिये ।।
Kavitarani1
19
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें