कुछ तुम कहो | kuchh tum kaho

 


Kuchh tum kaho- वीडियो देखा

कुछ तुम कहो 


कुछ  तुम कहो, कुछ मैं सुनूं ।

हो कही भी तुम, मैं तुम्हें चुनूं ।

आसान हो जाये सफर मुश्किल ।

पास कहीं जो तुम रहो ।।


कुछ चाहो तुम, कुछ मैं दूं ।

हो ख्वाहिश कोई, मैं पूरी कर दूं ।

खुशियाँ हो सफर में यूं ।

तुम खुश हो मैं देखता तुम्हें रहूँ ।।


कुछ नाराज तुम हो, कुछ मैं मनाऊँ ।

हो बात कोई भी भले, मैं तुम्हें बताऊँ ।

कट जाये सफर ये ।

साथ जो तुम रहो ।।


कुछ सपनें तुम देखो, कुछ पूरे में करूँ ।

हो कोई  चाह भी, मैं पल में पूरी करूँ ।

भरा रहे संसार ये, चलता रहे सफर ये ।

हर बात को तुम्हारी पूरी जो करूं ।।


कुछ तुम प्यार करो, कुछ प्यार मैं लूं ।

हो हालात कोई, मैं तुम्हें संभाल लूं ।

कट जाये जीवन सफर ये ।

साथ कहीं जो तुम रहो ।।


Kavitarani1 

33

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya