मेरी बारी | meri bari | my turn



मेरी बारी- वीडियो देखे

हमें जीवन को और अपने लक्ष्य को चुनौतियों की तरह लेना चाहिए, कङी मेहनत और लगन से हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। जब हम समय और संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बढ़ते है तो एक दिन सफलता जरुर मिलती है।

मेरी बारी


मेरी मेहनत जारी है, जद्दो-जहद जारी है ।

जिंदगी तेरी रेस में, मेरी बारी आ रही है ।।


मेरी कोशिशें जारी है, ये मेरी पारी है ।

सपनों को पाने को मेरी बारी आ रही है ।।


थका नहीं, रूका नहीं, झुका नहीं, अभी प्रयास जारी है ।

अपने लक्ष्य को पाने को   नई उंमग आ रही है ।।


रुकावटों से डरा नहीं, मुश्किलो से हटा नहीं ।

अपनी मंजिल को पाने को राह चलती जा रही है ।।


कुछ भटके भटकाने आते, कुछ दुश्मन आ टकराते ।

जिंदगी की रेस में कुछ बेवजह होड़ करने आते ।।


समस्याओं का समाधान जारी है, खुद से मुलाकात जारी है  ।

अपनी राह से परिचय होने लगा, अब मंजिल पास आ रही है ।।


सितारों की सेर बाकि, चाँद की चाह बाकि है ।

सपनों के शहर जाने की कोशिशें  जारी है ।।


मेरी आस बाकि है, अभी की प्यास बाकि है ।

जिंदगी के शिखर को छुने की अब मेरी बारी है ।।


रूका नहीं, रूकुगाँ नहीं, मंजिल की तलाश जो जारी है ।

अथक कोशिशों में, मेरी लश्य की सफलता नजर आ रही है ।।


Kavitarani1 

14 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi