मेरी बारी | meri bari | my turn
मेरी बारी
मेरी मेहनत जारी है, जद्दो-जहद जारी है ।
जिंदगी तेरी रेस में, मेरी बारी आ रही है ।।
मेरी कोशिशें जारी है, ये मेरी पारी है ।
सपनों को पाने को मेरी बारी आ रही है ।।
थका नहीं, रूका नहीं, झुका नहीं, अभी प्रयास जारी है ।
अपने लक्ष्य को पाने को नई उंमग आ रही है ।।
रुकावटों से डरा नहीं, मुश्किलो से हटा नहीं ।
अपनी मंजिल को पाने को राह चलती जा रही है ।।
कुछ भटके भटकाने आते, कुछ दुश्मन आ टकराते ।
जिंदगी की रेस में कुछ बेवजह होड़ करने आते ।।
समस्याओं का समाधान जारी है, खुद से मुलाकात जारी है ।
अपनी राह से परिचय होने लगा, अब मंजिल पास आ रही है ।।
सितारों की सेर बाकि, चाँद की चाह बाकि है ।
सपनों के शहर जाने की कोशिशें जारी है ।।
मेरी आस बाकि है, अभी की प्यास बाकि है ।
जिंदगी के शिखर को छुने की अब मेरी बारी है ।।
रूका नहीं, रूकुगाँ नहीं, मंजिल की तलाश जो जारी है ।
अथक कोशिशों में, मेरी लश्य की सफलता नजर आ रही है ।।
Kavitarani1
14
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें