हिम्मत है अभी | Himmat hai abhi

 


जब कभी हमें एक मुकाम मिल जाता है और अपने वास्तविक लक्ष्य को पाने की आस रहती है। तो मन से बस यही आवाज आती है कि मुझमें अभी हिम्मत है। 

हिम्मत है अभी 


थोड़ा थका सा महसूस करता हूँ ।

हाँ मैं अकेला महसूस करता  हूँ ।

एक और पायदान ऊपर हूँ ।

हाँ मैं पहले से बेहतर हूँ ।

पर लगता है कभी-कभी निराशा छा जाती है ।

अब भी मुझे मेरी जिन्दगी की फिक्र सताती है ।

हाँ सोचता हूँ मेरे कल के बारे में ।

मैं कोशिश करता हूँ अपने बारे में ।

अभी भी अच्छे मुकाम की राह में हूँ ।

हिम्मत है कभी-कभी मैं मंजिल की राह में हूँ ।

हाँ लगता है एक दिन जीत जाऊँगा ।

इसी जीवन में लक्ष्य पाऊगाँ ।

उस ऊँचाई से सबको देखना है ।

जो रह गये पिछे उन्हें राह दिखानी है ।

ये मेरी कहानी है ।

इसे शानदार बनानी है ।

हिम्मत है अभी ।

अभी मेरी जंग बाकि है  ।।


Kavitarani1 

269

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi