मैं स्वार्थी नहीं हूँ | main swarthi nhi hun


 


मैं स्वार्थी नहीं हूँ 


स्वार्थी नहीं हूँ, 

बस अपनी धुन में रहता हूँ, 

कोई कहे तो सुन लेता हूँ, 

कोई पूछे तो कह देता हूँ, 

जो कोई प्यार से देखे हँस देता हूँ, 

जो नफ़रत करे,

उससे दूर रह लेता हूँ,

कुछ अंर्तमुखी हूँ, 

कुछ बर्हिमुखी हूँ, 

अपनी दुनिया में रहना पसंद मुझे, 

मैं स्वार्थी नहीं हूँ  ।


Kavitarani1 

270

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi