मैरी जैरी है / meri jerry hai
मेरी जैरी है
मस्ती खोर, शैतान है,
अपनी खुशियों से अनजान है,
है तो लड़की ही वो,
खुब है और खुबसुरत है,
मेरी लाइफ में एक जैरी है ।
समय साथ आती है,
बीस बरस की हूँ गाती है,
बात करो समझदारों सी तो,
जाने क्यूँ मुँह फुला जाती है,
टिकती नहीं जगह एक,
ना मन पर ज़रा सा काबु है,
बहुत खुब है वो,
वो मेरी जैरी है ।
दौड़ भाग करती रहती है,
बच्चों में खैलती, गिरती है,
दुबली - पतली सी है,
पर साड़ी में अम्मा लगती है,
बहुत मजेदार बोलती है,
आता नहीं ज्यादा पर,
शब्दों को बड़ा तोलती है,
कहती है खास कई दोस्तों को,
पर खुद की ही उसे पड़ी रहती है,
अपने घर वालों की लाड़ली है,
जाने कैसे मेरे से आ मिली है,
सुनती है, सुनाती है, लड़ती है, हाँ !
मेरे पास अभी मेरी जैसी है ।।
Kavitarani1
242
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें