मैरी जैरी है / meri jerry hai

  


Click here to see video

मेरी जैरी है 


मस्ती खोर, शैतान है, 

अपनी खुशियों से अनजान है, 

है तो लड़की ही वो,

खुब है और खुबसुरत है,

मेरी लाइफ में एक जैरी है ।

समय साथ आती है, 

बीस बरस की हूँ गाती है, 

बात करो समझदारों सी तो,

जाने क्यूँ मुँह फुला जाती है, 

टिकती नहीं जगह एक,

ना मन पर ज़रा सा काबु है,

बहुत खुब है वो,

वो मेरी जैरी है ।

दौड़ भाग करती रहती है, 

बच्चों में खैलती, गिरती है, 

दुबली - पतली सी है, 

पर साड़ी में अम्मा लगती है, 

बहुत मजेदार बोलती है, 

आता नहीं ज्यादा पर,

शब्दों को बड़ा तोलती है, 

कहती है खास कई दोस्तों को, 

पर खुद की ही उसे पड़ी रहती है, 

अपने घर वालों की लाड़ली है, 

जाने कैसे मेरे से आ मिली है, 

सुनती है, सुनाती है, लड़ती है, हाँ  !

मेरे पास अभी मेरी जैसी है  ।।


Kavitarani1 

242



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se