तुझे परवाह नहीं | Tujhe parvah nhi




तुझे परवाह नहीं 


सुन ! कहता है क्या दिल ।

ख़्वाहिशों का जहान दिखाऊँ तुझे ।

आ पास बैठ मेरे,

सपनों का महल दिखाऊँ तुझे, 

ज्यादा कुछ पास नहीं, 

पाया है क्या-क्या खोया, 

सुनाऊँ तुझे ।

हाँ, पता है मुझे, 

मुझे नहीं आता रिझाना तुझे, 

ना बातें प्यारी,

ना प्यार जताना आता मुझे, 

तुझे परवाह नहीं,

नहीं पता मुझे।

चल छोड़ इसे;

कुछ और सुनाऊँ तुझे ।

अपनी मैंने खुब कही,

चल सुना अब सुन लू तुझे ।

क्या चल रहा लाइफ में, 

कुछ अपने अंदाज में बताओ मुझे, 

हाँ मुझे परवाह है तेरी,

तुझे परवाह नही मेरी,

इसे छोड़ साथ लम्हे और बताऊँ तुम्हें ।।


Kavitarani1 

258

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi