ये शाम | Ye shaam




ये शाम 


पर्वत स्थिर अपनी जगह  पर,

आबु पर छाई घटायें बहुत हैं ।


गर्जन करते बादल पर्वत शीर्ष को छुपाते,

मैं परित्यक्ता के गाँव की छत पर बैठा हूँ ।


लग रहा जैसे सुर्यास्त आज नहीं हो रहा , 

और अभी तो ये आषाढ़ ही चल रहा ।

मन शांत है, खुश सा है ।

कोई गम नहीं जीवन में ना कोई दम सा है ।


सब शांत है, ये शाम शानदार है ।

बादलों से कुछ बुँदे हल्की हो गीर गई ।

तन-मन पर शीतलता का माहौल कर गई ।

बादलों से छायादार मौसम खुशमिज़ाज है।

सब देख मन कह रहा है।

ये शाम शानदार और माहौल आलीशान है।

ये शाम मजेदार है ।।


Kavitarani1 

295

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi