मुझे रोकेगा कौन / mujhe rokega kon
मुझे रोकेगा कौन
मैं मिट्टी का बना, कौन मिटाने वाला मुझे।
रुप, रंग का सौदागर, कौन हटाने वाला मुझे।।
रंग बदलुंगा, रुप बदलुंगा, स्थान, काल भी बदलुंगा मैं।
बहता रहुँ, उङता रहुँ, कौन रोकेगा मुझे।।
मैं धरा रंग हुँ, धुल संग हुँ, मटमेले बहते दरिया में हुँ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें