हाल क्या है कैसे कहूँ | Hal kya hai kaise kahun | ho can I tell my feelings
हाल क्या है कैसे कहूँ- वीडियो देखे
हाल क्या है कैसे कहूँ ।
क्या बताऊँ, कैसे कहूँ मैं ।
बिन तुम्हारे बस जीये जा रहा मैं ।।
हाल बुरा तो नहीं, ऐ मेरे सनम ।
पर हाल अच्छा है, ये कहा ना जा रहा है ।।
मेरे दिल, पर जो है बित रही ।
वो दास्तां बताना बुरा भी कहां ।।
क्या बताऊँ मेरी तन्हाई को मैं ।
मैं अकेला हूँ बस कहे जा रहा ।।
मेरे दिल में है क्या, कैसे कहूँ ।
समझ मैैं खुद ना पा रहा ।।
हाल ए दिल बुरा है सनम ।
जमाना भी बुरा कहे जा रहा ।।
हाल क्या ही बताऊँ मेरे दिलबर ।
समझ ही कुछ ना आ रहा ।
समझ ही ना मैं पा रहा ।।
Kavitarani1
135
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें