शिक्षक आशीर्वाद रहे | shikshak aashirvad rhe
शिक्षक आशीर्वाद रहे । शिक्षक दिवस है आया । खुशियाँ भर सम्मान है लाया । साल भर में ये एक दिन बनाया । मेरे शिक्षकों का बखान कराया । नित शीश नमन, आभार व्यक्त करुँ । करबद्ध नत मस्तक मैं याद करूँ । कृपा रही, शिक्षा दान रहा क्षमा का भाव रहा । वर्ष पर्यन्त जब आपका आशीर्वाद रहा । मैं नियमित हित जगत का पथिक बना । मर्यादित, आशावादी, साहस का साथी बना । प्रगति पथ पर मंजिल आसान रही । आपकी कृपा छांव में जो मेरी थान रही । मेरी नादानी और शैतानियों को आपने सहा । गलतियों पर मेरी आपकी विनम्रता का दान रहा । गान आपके आलौकिक भाव का करुँ । मैं आज नित शत्-शत् नमन करुँ । है उत्सव आज गान रहे । मेरे गुरुवरों क सम्मान रहे । कृपा आप पर ईश्वर की बनी रहे । मुझ पर मेरे गुरुवरों का आशीर्वाद रहे ।। -कवितारानी।